10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओमान, भारतीय नौसेना के साथ युद्धअभ्यास शुरु

दुबई : भारतीय नौसेना के चार युद्धपोतों ने ओमान के साथ साझा अभ्यास शुरु कर दिया है. इस अभ्यास में आईएनएस मैसूर, आईएनएस तरकश, आईएनएस तबर और आईएनएस आदित्य शामिल हैं. ये युद्धपोत बीते गुरुवार को पहुंचे थे. इन पोतों की तैनाती का मकसद द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूत करना और नौसैन्य अभ्यास करना है. भारतीय […]

दुबई : भारतीय नौसेना के चार युद्धपोतों ने ओमान के साथ साझा अभ्यास शुरु कर दिया है. इस अभ्यास में आईएनएस मैसूर, आईएनएस तरकश, आईएनएस तबर और आईएनएस आदित्य शामिल हैं. ये युद्धपोत बीते गुरुवार को पहुंचे थे. इन पोतों की तैनाती का मकसद द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूत करना और नौसैन्य अभ्यास करना है.

भारतीय कार्य बल का नेतृत्व पश्चिमी बेड़े के फ्लैग अधिकारी रेयर एडमिरल अनिल कुमार चावला कर रहे हैं. चावला ने कहा कि हिंद महासागर में समुद्री डकैती एक महत्वपूर्ण मुद्दा है, लेकिन सोमालिया में जमीनी स्तर पर कई मुद्दों का समाधान करना है. उन्होंने कहा कि सोमालिया में ओमान एक अहम भूमिका निभा रहा है. समुद्री डकैती में सोमालिया के लोग शामिल होते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें