इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज कहा कि चीन ने पीओके से होकर गुजरने वाले 46 अरब डॉलर के आर्थिक गलियारे की महत्वाकांक्षी परियोजना को लेकर भारत की आपत्तियों को खारिज कर दिया है. इससे एक दिन पहले चीन ने कहा था कि इस परियोजना से किसी तीसरे पक्ष को निशाना नहीं बनाया जाएगा.
शरीफ ने क्वेटा में सर्वदलीय सम्मेलन में कहा, मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि चीन ने आपत्तियों को खारिज कर दिया है. सर्वदलीय बैठक इस इलाके में कुछ दिन पहले आतंकवादियों के हाथों 22 बस यात्रियों की हत्या के बाद क्षेत्र की कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी.
शरीफ ने कहा कि कुछ लोग चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं और भारत ने चीन के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि वह खुश है कि पाकिस्तान के तमाम पक्षों ने इस परियोजना पर सहमति जताई.
उन्होंने कहा, मैं पाकिस्तानी नेतृत्व को इसके लिए मुबारकबाद देना चाहता हूं. इस परियोजना की शुरुआत इसी साल अप्रैल में उस वक्त की गई थी जब चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग पाकिस्तान के दौरे पर आए थे.
इस परियोजना का मकसद पश्चिमी चीन को बलूचिस्तान के ग्वादर बंदरगाह से जोडना है. इससे अरब सागर के रास्ते पश्चिम एशिया में चीन की पहुंच कायम हो जाएगी.
