बीजिंग: चीन के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति जोंग क्विंगझाउ एक बेरोजगार व्यक्ति के हमले में जख्मी हो गए. सरकारी मीडिया ने आज खबर दी कि उनके महल में ही उस व्यक्ति ने उन पर हमला किया.
चीन के शराब कारोबार हांगझोउ वहाहा समूह के संस्थापक और अध्यक्ष जोंग पर गत शुक्रवार को ङोजियांग प्रांत के हानझोउ शहर में उनके आवास पर एक व्यक्ति ने चाकू से हमला किया जिससे उनका हाथ जख्मी हो गया. उसे नौकरी देने से इंकार करने के बाद उसने हमला किया. 67 वर्षीय अरबपति व्यक्ति को अभी तक चीन का सबसे धनी व्यक्ति माना जाता था. उन्हें ङोंगजियांग यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने कहा कि उनके बायें हाथ पर चोट आई है.