वॉशिंगटन : ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन व्हाइट हाउस में सोमवार को राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात के लिए अमेरिका आएंगे.
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्ने ने कल यहां संवाददाताओं को बताया कि दोनों नेताओं के बीच सीरिया सहित कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.
कार्ने ने कहा ‘राष्ट्रपति सीरिया, व्यापार एवं आर्थिक सहयोग, आतंकवाद से मुकाबला और उत्तरी आयरलैंड में होने जा रहे जी.8 शिखर सम्मेलन के लिए प्राथमिकताओं सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हैं.’
उन्होंने कहा ‘प्रधानमंत्री की यात्र अमेरिका और ब्रिटेन के बीच विशेष संबंधों को दर्शाती है जो हमारी साझा सुरक्षा, समृद्धि एवं उस गहरे रणनीतिक महत्व को और मजबूत करने के लिए जरुरी हैं जो हमारे सामने मौजूद वैश्विक चुनौतियों पर हमारे व्यापक सहयोग पर आधारित है.’ कार्ने ने कहा कि ओबामा जून में उत्तरी आयरलैंड की यात्र के लिए उत्सुक हैं जहां कैमरन जी.8 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे.
व्हाइट हाउस ने कल चिली और पेरु के राष्ट्रपति की जून में होने जा रही अमेरिका यात्र की भी घोषणा की. कार्ने ने कहा कि ओबामा चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा की चार जून को व्हाइट हाउस में मेजबानी करेंगे. वह 11 जून को व्हाइट हाउस में पेरु के राष्ट्रपति ओलान्ता हुमाला की मेजबानी करेंगे.