जकार्ता : संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार पूर्वी इंडोनेशिया में आज 6.5 तीव्रता का भूकंप आया लेकिन सुनामी के संबंध में कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है और जानमाल के नुकसान की भी कोई सूचना नहीं है.यूएसजीएस ने कहा कि मलुकु प्रांत के बरात दया द्वीप के पास स्थानीय समयानुसार रात आठ बजकर 52 मिनट पर आया. इसका केंद्र 132 किलोमीटर की गहराई में था.
मलुकु प्रांत के मुख्य खोज और बचाव अधिकारी आमीन बिन तोंगके ने एएफपी को बताया कि अधिकारियों को किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की कोई सूचना नहीं मिली है. प्रशांत सुनाती चेतावनी केंद्र ने सुनामी के संबंध में कोई चेतावनी जारी नहीं की है.