मॉस्को : दिल्ली से उड़ान भरने वाले यूनाइटेड एयरलाइंस के एक विमान को आज मॉस्को में आपात स्थिति में उतारा गया. इसमें कई भारतीय भी सवार थे.
समाचार एजेंसी इतर–तास के अनुसार बोइंग 777-200 विमान नई दिल्ली से न्यूजर्सी के नेवार्क जा रहा था. मास्को के समयानुसार तड़के 3:50 बजे इसकी आपात लैंडिंग हुई. इसकी वजह विमान के सेंट्रल एक्यूम्यलेटर यूनिट में खराबी को बताया गया है. विमान में 267 यात्री और चालक दल के 16 सदस्य सवार थे.
एक समाचार पत्र की रिपोर्ट में कहा गया है कि दोमोदेदोवो हवाई अड्डे पर इस विमान की लैंडिंग के बाद इसमें सवार यात्री खासे परेशान दिखे क्योंकि उन्हें कई घंटे तक बिना खाए और सोए रहना पड़ा था.
खबरों के मुताबिक आपात लैंडिंग में कोई घायल नहीं हुआ और विमान को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है. विमान के उतरने के बाद यात्रियों को बताया गया न्यू जर्सी जाने के लिए उन्हें स्थानीय समयानुयार रात 11 बजे तक इंतजार करना होगा. विमान के चालक दल के सदस्य मौके से गायब हो गए जिस कारण यात्रियों को कई चीजों के लिए परेशान होना पड़ा.