इस्लामाबाद : पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर गश्त लगा रहे पाकिस्तानी मेजर की दुर्घटनावश खाई में गिरने से मौत हो गई.पाकिस्तान सेना के अधिकारियों के अनुसार, कल राम मुजफ्फराबाद के निकट नीलम घाटी में नियंत्रण रेखा पर खाई में गिरने से मेजर सद्दाम मलिक की मौत हो गई.
रात 11 बजे के करीब हुई घटना के वक्त मेजर नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की सीमा में गश्त लगा रहे थे. पिछले कुछ सप्ताह से दोनों देशों की सेना द्वारा की जा रही गोलीबारी के कारण नियंत्रण रेखा पर तनाव की स्थिति है. दोनों देशों का दावा है कि संघर्ष विराम का उल्लंघन दूसरे पक्ष ने किया है.