इस्लामाबाद: अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई कल एक दिन के दौरे पर पाकिस्तान पहुंचेंगे, जहां वह इस्लामाबाद के साथ उतार-चढ़ाव वाले रिश्तों तथा तालिबान नेता मुल्ला अब्दुल गनी बरादर की रिहाई की मांग को लेकर चर्चा करेंगे. दोहा में इसी साल खुले तालिबान के दफ्तर को पाकिस्तान और अमेरिका द्वारा समर्थन किए जाने के बाद काबुल एवं इस्लमाबाद के रिश्ते में कड़वाहट आ गई थी.
खबरों के अनुसार अफगानिस्तान के राजदूत उमर दुआदजई के साथ इस्लामाबाद में मुलाकात के दौरान पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा था कि काबुल को स्थायी शांति के लिए कुछ प्रांतों को तालिबान के सुपुर्द कर देना चाहिए. इसको लेकर भी दोनों के रिश्तों में काफी तल्खी आई.करजई का यह दौरा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के न्यौते पर हो रहा है.पाकिस्तानी विदेश विभाग के प्रवक्ता एजाज चौधरी ने कहा कि अफगान राष्ट्रपति के साथ कैबिनेट मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल होगा.