इस्लामाबाद : अफगानिस्तान सीमा से लगते पाकिस्तान के अशांत कबायली क्षेत्र कल रात से हुए बम विस्फोटों में कम से कम पांच लोग मारे गए.अधिकारियों ने आज बताया कि बम दक्षिण वजीरिस्तान में वाना के पास बिरमल स्थित एक सड़क पर रखा गया था. इस बम से क्षेत्र में उज्बेक लड़ाकों को पनाह मुहैया कराने वाले तालिबान कमांडर गुलाम जान के एक वाहन को निशाना बनाया गया. दक्षिण वजीरिस्तान एजेंसी के राजनीतिक कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि इस हमले का निशाना जान था.
एक अधिकारी ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर कहा, ‘‘वह (जान) अपने एक रिश्तेदार और तीन अंगरक्षकों के साथ मारा गया. ये सभी लोग उसके साथ ही सफर कर रहे थे.’’ पूर्व में जान पर कई हमले हो चुके थे जिनमें वह बच गया था. यह स्पष्ट नहीं है कि इस हमले के पीछे किसका हाथ है लेकिन जान की मुल्ला नजीर समूह से दुश्मनी थी जिसका वाना और आसपास के क्षेत्रों पर नियंत्रण है. जान ने वर्ष 2007 में नजीर द्वारा दक्षिण वजीरिस्तान से उज्बेक को बाहर करने का विरोध किया था.