ढाका: बांग्लादेश में कट्टरपंथी जमात ए इस्लामी पार्टी की 48 घंटे की राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल के आज दूसरे दिन भी राजधानी ढाका में हिंसा जारी रही, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए.
जमात ए इस्लामी पार्टी ने खुद को चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित करने वाले अदालत के एक फैसले के खिलाफ आम हड़ताल का आह्वान किया है. पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जमात की छात्र शाखा के कार्यकर्ता की मौत हो गई और टीवीपत्रकार सहित कई लोग उस हिंसा में घायल हो गए जो राजधानी के जतराबाड़ी इलाके में भड़की.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने झड़प के बाद संवाददाताओं को बताया, ‘‘हमने एक युवक को सड़क पर पड़ा पाया, हालांकि जमात की छात्र शाखा शिबिर के कार्यकर्ता घटनास्थल से भाग गए थे। हम उसे मिटफोर्ड अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने कहा कि उसकी मौत हो चुकी है.’’गौरतलब है कि जमात ने 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान बांग्लादेश की आजादी का विरोध किया था. टीवी चैनलों ने देश के अन्य इलाकों में हिंसा की छिट पुट घटनाएं होने की खबरें दी हैं.