7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मलेशिया में रिकार्ड मतदान, सत्तारुढ़ पार्टी आगे

कुआलालंपुरः मलेशिया में आज हुए आम चुनाव की मतगणना के पहले चरण में सत्तारुढ़ बारीसन नेसनल गठबंधन आगे चल रहा है. कांटे की टक्कर वाले इस चुनाव में करीब 80 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 222 सदस्यीय सदन के लिए हुए मतदान में अभी तक 49 सीटों का परिणाम आया है. इनमें […]

कुआलालंपुरः मलेशिया में आज हुए आम चुनाव की मतगणना के पहले चरण में सत्तारुढ़ बारीसन नेसनल गठबंधन आगे चल रहा है. कांटे की टक्कर वाले इस चुनाव में करीब 80 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

222 सदस्यीय सदन के लिए हुए मतदान में अभी तक 49 सीटों का परिणाम आया है. इनमें से 37 सीटों पर बारीसन नेसनल गठबंधन को जीत मिली है. बारीसन नेसनल दुनिया में सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली सरकारों में से एक है. यह पिछले 56 वर्ष से मलेशिया में सत्ता में है.

यह जानने के लिए कि देश में पिछले 56 वर्षों से राज कर रही बारीसन नेसनल (सत्तारुढ़ राजनीतिक दल) फिर से सत्ता में आती है या फिर उसे विपक्ष के हाथों हार मिलती है, मलेशिया के लोग सांस रोके शाम पांच बजे (स्थानीय समयानुसार) मतदान समाप्त होने और मतगणना शुरु होने का इंतजार कर रहे थे.

चुनाव आयोग ने कहा कि मलेशिया में पंजीकृत 1.299 करोड़ मतदाताओं में से 80 प्रतिशत ने आज देश में हुए आम चुनाव में मतदान किया. शाम पांच बजे सभी 8,245 मतदान केंद्रों को बंद कर दिया गया. सरकारी संवाद समिति ‘बर्नामा’ की खबर के अनुसार, बारीसन नेसनल को अभी तक घोषित 49 सीटों के परिणाम में से 37 सीटों पर जीत मिली है.

चुनाव आयोग के मुताबिक, बारीसन नेसनल को सारावाक में 25, जोहोर में तीन, पहांग में तीन, पेराक में दो, फेडरल टेरीटरी ऑफ कुआलालंपुर में दो और पुत्रजया तथा लुबान सीटों पर जीत हासिल हुई है.विपक्षी डेमोक्रेटिक एक्शन पार्टी (डीएपी) को 10 सीटों पर जीत मिली है. उसे सारावाक में पांच, कुआलालंपुर में तीन, पेनांग और पेराक में एक-एक सीटों पर जीत हासिल हुई है.

तीसरी पार्टी पीकेआर को सारावाक में एक सीट पर जीत मिली है जबकि पीएएस को पेराक में एक सीट पर जीत हासिल हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें