बगदाद : बगदाद में एक शिया और एक सुन्नी मस्जिदों पर हुए हमलों में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि शहर के हुसैनया में कल देर शाम असद अल्लाह मस्जिद से शिया समुदाय के लोगों के बाहर निकलते वक्त एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट में खुद को उड़ा दिया.
इस हमले में सात लोगों की मौत हो गई जबकि 11 अन्य घायल हैं. उधर पश्चिमी बगदाद में एक सुन्नी मस्जिद के पास हुए एक बम विस्फोट में कल रात दो लोगों की मौत हो गई. अस्पताल के अधिकारियों ने दो हमलों में मरने वालों की संख्या की पुष्टि की.