Advertisement
इस्राइल हिजबुल्ला संघर्ष में दो इस्राइली सैनिकों और संराष्ट्र शांतिरक्षक की मौत
यरुशलम: लेबनानी हिजबुल्ला संगठन द्वारा दागी गयी मिसाइल की चपेट में एक सैन्य काफिले के आ जाने पर बुधवार को कम से कम दो इस्राइली सैनिक और संयुक्त राष्ट्र के एक स्पेनी शांति रक्षक मारे गए जबकि सात अन्य घायल हो गए, जिसके तुरंत बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पिछले साल गाजा में की गयी […]
यरुशलम: लेबनानी हिजबुल्ला संगठन द्वारा दागी गयी मिसाइल की चपेट में एक सैन्य काफिले के आ जाने पर बुधवार को कम से कम दो इस्राइली सैनिक और संयुक्त राष्ट्र के एक स्पेनी शांति रक्षक मारे गए जबकि सात अन्य घायल हो गए, जिसके तुरंत बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पिछले साल गाजा में की गयी ऐसी ही जवाबी कार्रवाई की तर्ज पर हमले का मुंहतोड जवाब देने की धमकी दी.
इस्राइल रक्षा बलों (आईडीएफ) के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल मोती अलमोज ने कहा कि दक्षिणी लेबनान से दागी गयी एक टैंक रोधी मिसाइल सेना के काफिले पर आकर गिरी.एक बयान में आईडीएफ ने कहा कि इस हमले में दो सैनिक मारे गए और सात अन्य घायल हो गए. अलमोज ने मीडिया में लगायी जा रही अटकलों के बीच किसी इस्राइली सैनिक के अपहरण की आशंका को खारिज किया.
इस्राइल ने इसके बाद लेबनान पर कम से कम 50 गोले दागे जिससे संवेदनशील सीमा पर स्थिति गंभीर हो गयी है. संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने कहा कि आईडीएफ द्वारा दक्षिणी लेबनान में की गयी गोलाबारी में एक 36 वर्षीय स्पैनिश यूनीफिल ( यूनाइटेड नेशंस इंटरिम फोर्सेज इन लेबनान ) सैनिक मारा गया.
क्षेत्र में हिंसा में वृद्धि ने दोनों धुर विरोधियों के बीच ताजा संघर्ष की आशंकाएं तेज कर दी हैं. दोनों के बीच 2006 में एक महीने तक लंबा युद्ध चला था.हिजबुल्ला ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि ‘‘क्वीनेतेरा मार्टेयर्स ब्रिगेड ’’ ने यह हमला किया है. उसका इशारा पिछले सप्ताह सीरिया में क्वीनेतेरा पर किए गए इस्राइली हमले के संबंध में था जिसमें छह हिजबुल्ला लडाके मारे गए थे और एक ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्डस का जनरल मारा गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement