लंदन : ब्रिटेन के नए राजकुमार का नामकरण हो गया है, राजकुमार विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलेटन के बेटे का नाम जॉर्ज एलेक्जेंडर लुइस रखा गया है.
राजमहल ने एक बयान में कहा, ‘ड्यूक और डचेज ऑफ कैंब्रिज इसका ऐलान करके बहुत खुश हैं कि उन्होंने अपने बेटे का नाम जॉर्ज एलेक्जेंडर लुइस रखा है. यह बच्चा प्रिंस जॉर्ज ऑफ कैंब्रिज के नाम से जाना जाएगा.’बच्चे के नाम को लेकर काफी अटकलें लगायी जा रही थीं. सटोरियों के बीच भी जॉर्ज नाम काफी पसंदीदा बन गया था.
बीते सोमवार को केट ने सेंट मैरी अस्पतालन के लिंडो विंग में बेटे को जन्म दिया था. खबर है कि महारानी ने बच्चे को पहली बार देखने पर उसका नाम प्रिंस जॉर्ज सुझाया.