नई दिल्ली : पहले दो टेस्ट मैचों में शानदार जीत दर्ज करने वाले इंग्लैंड को एशेज अपने पास बरकरार रखने के लिये अब विंबलडन और शाही परिवार से जुड़े मिथकों को अपने खयाल में भी लाने से बचना होगा.इंग्लैंड ने नाटिंघम में खेले गये पहले मैच में आस्ट्रेलिया को 14 रन से हराया. इसके बाद उसने लार्डस में दूसरे टेस्ट मैच में 347 रन से शाही जीत दर्ज की.
आस्ट्रेलिया की लचर बल्लेबाजी को देखते हुए माना जा रहा है कि इंग्लैंड एशेज अपने पास बनाये रखने में सफल रहेगा लेकिन यदि कुछ मिथकों पर गौर करें तो उसकी राह आसान नहीं होगी.
इनमें विंबलडन से जुड़ा मिथक काफी अहम माना जा रहा है. ब्रिटेन के एंडी र्मे ने इस बार विंबलडन पुरुष एकल का खिताब जीता है. उन्होंने ब्रिटेन का 77 साल का इंतजार समाप्त किया. उनसे पहले आखिरी बार 1936 में फ्रेड पैरी ने ब्रिटेन को विंबलडन खिताब दिलाया था और उस वर्ष इंग्लैंड पहले दो मैच जीतने के बावजूद एशेज 2-3 से गंवा बैठा था.
पैरी ने भी र्मे की तरह तीन सेट में जीत दर्ज की लेकिन इसके बाद जो एशेज खेली गयी उसमें इंग्लैंड अच्छी स्थिति में होने के बावजूद हार गया था. इंग्लैंड ने ब्रिस्बेन में पहला टेस्ट 322 रन और सिडनी में दूसरा मैच पारी और 22 रन से जीता. आस्ट्रेलिया ने हालांकि शानदार वापसी की तथा मेलबर्न में 365 रन, एडिलेड में 148 रन और मेलबर्न में पारी और 200 रन से जीत दर्ज करके एशेज जीती थी.
अब इंग्लैंड फिर से 2-0 से आगे है. तीसरा टेस्ट मैच एक अगस्त से मैनचेस्टर में खेला जाएगा.दूसरा मिथक शाही परिवार से जुड़ा है. प्रिंस विलियम जल्द ही पिता बनने वाले हैं और इससे पहले जब भी शाही परिवार का पहला वारिस पैदा हुआ तक इंग्लैंड को एशेज में हार ङोलनी पड़ी थी.
प्रिंस विलियम के पिता प्रिंस चाल्र्स का जन्म 14 नवंबर 1948 को हुआ था. आस्ट्रेलिया ने उस साल इंग्लैंड को एशेज में 4-0 की करारी शिकस्त दी थी. आस्ट्रेलिया ने नाटिंघम में आठ विकेट, लार्डस में 409 रन, लीर्डस में सात विकेट और ओवल में पारी और 149 रन से जीत दर्ज की थी.
प्रिंस चाल्र्स और डायना के पहले पुत्र विलियम का जन्म 21 जून 1982 को हुआ था. उस वर्ष भी आस्ट्रेलिया ने एशेज जीती थी. आस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में खेला गया दूसरा टेस्ट सात विकेट से और एडिलेड में आठ विकेट से जीत दर्ज की थी. आस्ट्रेलिया मेलबर्न में केवल तीन रन से मैच हार गया लेकिन फिर वह एशेज 2-1 से अपने नाम करने में सफल रहा.
दिलचस्प तथ्य यह है कि इससे पहले 1981 में इंग्लैंड ने एशेज जीती थी जबकि इसके बाद अगली दो श्रृंखलाएं उसी ने जीती. उसने 1980 से 1989 तक बीच में केवल एक बार 1982 . 83 में ही एशेज गंवायी थी.विलियम के छोटे भाई प्रिंस हैरी का जन्म 15 सितंबर 1984 को हुआ लेकिन उस साल एशेज नहीं खेली गयी थी.