इस्लामाबाद : पाकिस्तान के उत्तरी काराकोरम पर्वतीय क्षेत्र में पिछले सप्ताह लापता हुए तीन ईरानी पर्वतारोहियों की तलाश में जुटा राहत दल आज खाली हाथ लौट आया.बीते बुधवार को गिलगिट बाल्टिस्तान पर्वतीय क्षेत्र में स्थित 8,047 मीटर उंची चोटी ब्रोड पीक पर चढ़ते समय आइदीन बाजुरगी, मुज्तबा जारानी और पौया कायवान बीच रास्ते में फंस गए थे.
बीते शनिवार को इन्हें लापता घोषित किया गया था. इसके बाद से ही इनकी तलाश शुरु हो गई थी. अधिकारियों का कहना है कि इन पर्वतारोहियों के बचे होने की संभावना बहुत कम है.