मास्को : रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आज कहा कि मास्को हवाई हड्डे पर तीन हफ्ते से फंसे एवं अमेरिकी खुफिया कार्यक्रम को लीक करने वाले एडवर्ड स्नोडेन खुद के सक्षम होने की स्थिति में जितनी जल्द हो सके रुस छोड़ देंगे.
रुसी समाचार एजेंसियों ने पुतिन के हवाले से बताया कि राष्ट्रपति ने स्नोडेन के हांगकांग से 23 जून को रुस पहुंचने पर वहां से उसे बाहर जाने देने से रोकने का अमेरिका पर आरोप लगाया.समाचार एजेंसियों के मुताबिक उन्होंने खुद ही अन्य सभी देशों को डरा दिया और इसलिए उन्होंने स्नोडेन को हमारी सरजमीं पर फंसा दिया.