इसलामाबाद : ट्विटर पर चल रही एक खबर के मुताबिक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने नेशनल बजट को प्रस्तुत करते हुए करीब 4.6 मिलियन की घड़ी पहनी थी. इस बात को खुद नवाज शरीफ ने स्वीकार किया था.
यह कोई साधारण घड़ी नहीं, बल्किउल्कापिंड से बनी हुई घड़ी थी. पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक यह घड़ी लुइस माइनेट नामक उल्कापिंड से बनी हुई है. लुइस माइनेट के उल्कापिंड के टुकड़े का उपयोग इस घड़ी में किया गया है.
इस उल्कापिंड को उल्कापिंड कलेक्ट करने के शौकीन लुक लेबनेल ने चंद्रमा, मंगल से इकट्ठा किया था. ट्विटर पर नवाज शरीफ की इस घड़ी पर खूब बहस हो रही है.