13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहकर पाकिस्तान पहुंचे बीएसएफ जवान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने बाचाया

इस्लामाबाद:बीएसएफ का एक जवान चेनाब नदी में बहकर पाकिस्तान पहुंच गया था. जवान ने बताया कि वहां उनके साथ उम्मीद से बेहतर व्यवहार हुआ है और वो अपने परिवार से मिलना चाहते हैं. बीएसएफ अधिकारियों को सौंपे जाने से पहले सत्यशील यादव ने पाकिस्तान में संवाददाताओं से कहा कि नदी की तेज धारा में बहकर […]

इस्लामाबाद:बीएसएफ का एक जवान चेनाब नदी में बहकर पाकिस्तान पहुंच गया था. जवान ने बताया कि वहां उनके साथ उम्मीद से बेहतर व्यवहार हुआ है और वो अपने परिवार से मिलना चाहते हैं.

बीएसएफ अधिकारियों को सौंपे जाने से पहले सत्यशील यादव ने पाकिस्तान में संवाददाताओं से कहा कि नदी की तेज धारा में बहकर उनकी नौका दुर्घटनावश पाकिस्तान में चली गयी.

घटना के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, मेरे सहयोगी तैर कर निकल गए लेकिन मुझे तैरना नहीं आता. नौका के साथ मैं पाकिस्तानी क्षेत्र में पहुंच गया. पाकिस्तान चौकी के पास मैं पानी में कूद गया और पाकिस्तान रेंजर्स के जवानों ने बचाया. रेंजर्स अधिकारियों के बगल में खडे यादव ने कहा कि उन लोगों ने उन्हें ढाढस बंधाया.

30 वर्षीय जवान ने कहा, उन्होंने मेरा परिचय लिया. अपने दायरे में उन्होंने मेरी पूरी मदद की. जैसा मैं सोच रहा था उससे बेहतर स्थिति में उन्होंने मुझे रखा.

मुझे कोई शिकायत नहीं है. मैं खुश हूं. अखनूर के परगवाल खौर में तीन अन्य कर्मियों के साथ यादव गश्ती पर थे उसी दौरान जिस नाव में वे जा रहे थे उसमें कुछ दिक्कत पैदा हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें