काठमांडो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला अपना प्रोटोकॉल तोड़ने के लिए तैयार है. रविवार को मोदी की अगवानी के लिए कोइराला हवाईअड्डे पर मौजूद होंगे. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि पिछले 17 साल में नेपाल की यात्रा में जाने वाले मोदी पहले प्रधानमंत्री है. त्रिभुवन हवाईअड्डा पर उनका गर्मजोशी से विशेष स्वागत किया जाएगा.
प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए कोइराला खुद और नेपाली कांग्रेस नेता अमरेश कुमार सिंह हवाई अड्डे पर मौजूद होंगे.मोदी के दिल्ली से आने पर नेपाल सरकार उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान करेगी. उनके साथ करीब सौ लोगों का शिष्टमंडल होगा जिसमें वरिष्ठ मंत्री, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, प्रमुख कारोबारी और पत्रकार होंगे.
यहां ठहरने के दौरान मोदी नेपाल के राष्ट्रपति राम बरन यादव से मुलाकात करेंगे, तथा कोइराला और सभी बडे राजनीतिक दलों का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ नेताओं के साथ वार्ता करेंगे.मोदी का पशुपतिनाथ मंदिर में विशेष प्रार्थना करने का भी कार्यक्रम है. वह हिन्दू कैलेंडर के मुताबिक सावन महीने के सोमवार (4 अगस्त) को मंदिर जाएंगे.
मोदी की यात्रा के दौरान चर्चा के विषयों को तय करने लिए प्रधानमंत्री कोइराला ने तीन बडी पार्टियों के नेताओं के साथ पिछले दो दिन में दूसरी बार बातचीत की है. मोदी एक चार्टर्ड विमान से रविवार सुबह पहुंचेंगे उनके साथ वरिष्ठ मंत्री और सरकारी अधिकारी होंगे.यहां विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित एक दोपहर भोज में शरीक होंगे. इसी दिन कोइराला मोदी और अन्य आगंतुकों के लिए एक शाही रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे.
गौरतलब है कि 1997 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल ने नेपाल की यात्रा की थी. नेपाल की यात्रा पर जाने वाले आखिरी प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी हैं जो दक्षेस सम्मेलन में भाग लेने के लिए 2002 में यहां आए थे.