बेरुत: सीरिया में हिंसा कम होने का नाम नहीं ले रही है. विद्रोहियों और सेना के बीच युद्ध लगातार जारी है. सीरिया में राष्ट्रपति बशर असाद को अपदस्थ करने के लिए लड रहे विद्रोहियों द्वारा किए गए विस्फोटों में कम से कम 13 सरकार समर्थक सैनिकों की मौत हो गयी.
ब्रिटेन स्थित सीरियन आबजर्वेटरी फार ह्यूमन राइट्स ने बताया कि विद्रोहियों द्वारा किए गए विस्फोटों में कम से कम 13 सैनिकों की मौत हो गयी. इन विस्फोटों के बाद विद्रोहियों और असद के बलों के बीच झडपें शुरु हो गयीं.