11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंदन में पाकिस्तान समर्थकों ने भारतीय उच्चायोग के इमरात पर की पत्थरबाजी

लंदनः कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के बाद से ही पाकिस्तान में विरोध शुरू हो गया था. लेकिन अब लंदन में भी कश्मीर को लेकर विरोध शुरू हो चुका है. यहां ब्रिटिश पाकिस्तानियों ने भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया और जमकर पत्थरबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने उच्चायोग की इमारत पर अंडे, टमाटर, स्मोक […]

लंदनः कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के बाद से ही पाकिस्तान में विरोध शुरू हो गया था. लेकिन अब लंदन में भी कश्मीर को लेकर विरोध शुरू हो चुका है. यहां ब्रिटिश पाकिस्तानियों ने भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया और जमकर पत्थरबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने उच्चायोग की इमारत पर अंडे, टमाटर, स्मोक बम और पत्थर फेंके, जिससे खिड़कियों नुकसान पहुंचा.

मौके पर पहुंची पुलिस ने पाकिस्तान समर्थकों के खदेड़ दिया. लंदन की गलियों में इन प्रदर्शनकारियों के हुड़दंग से अफरातफरी मच गई. भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिकों ने उकसावे वाली कार्रवाई के बाद भी जवाबी प्रदर्शन नहीं किया. लंदन में ऐसा दूसरी बार हुआ है. इससे पहले 15 अगस्त को उच्चायोग में स्वतंत्रता दिवस मना रहे भारतीयों पर हमला किया गया था.

भारतीय उच्चायोग ने प्रदर्शन का फोटो भी ट्वीट किया और लिखा- लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने दूसरी बार हिंसक प्रदर्शन किया गया.

पाकिस्तानी मूल के लंदन के मेयर सादिक खान ने इस घटना की आलोचना की है. खान ने एक ट्वीट कर कहा, ‘मैं पूरी तरह से इस अस्वीकार्य व्यवहार की निंदा करता हूं.’ प्रदर्शनकारियों में मुख्य रूप से ब्रिटिश पाकिस्तानी और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) मूल के ब्रिटिश नागरिक थे. उनका कहना था कि वे कश्मीर में लॉकडाउन के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए जमा हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें