वाशिंगटनः पूरी दुनिया में धूमधाम से ईद मनायी जा रही है. कई देशों के दिग्गज नेता ईद की बधाई दे रहे. अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी धर्मपत्नी मिशेल ओबामा ने भी मुस्लिम समुदाय को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी. ओबामा ने शुभकामना देते हुए कहा, ईद उन साझे मूल्यों का जश्न है जो मानवता के गुणों का संचार करता है. यह उन कर्तव्यों को बढ़ावा देता है, जो सभी धर्मों के लोगों का एक-दूसरे के प्रति बनता है.
ओबामा ने अधिकारिक बयान देते हुए कहा कि "मैं और मिशेल अमेरिका और पूरी दुनिया में ईद उल फितर मना रहे मुसलमानों को अपनी शुभकामनाएं देते हैं. लाखों अमेरिकियों के लिए ईद अमेरिका की परंपराओं का हिस्सा है. रमजान का महीना रोजे रखने, खुद को बयां करने, आध्यात्मिक तौर पर नवीनीकरण और कम सौभाग्यशाली लोगों की सेवा करने का है." ओबामा ने ईद के महत्व और मानवीय भावनाओं को मजबूत करने के संदेश भी दिये.