लंदन: ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री निक क्लेग अगले महीने एक बडे व्यापार शिष्टमंडल के साथ भारत यात्रा पर जाएंगे जो वैमानिकी, खुदरा और शिक्षा क्षेत्रों पर केंद्रित होगी.
ब्रिटेन की सरकार में गठबंधन भागीदार और लिबरल डेमोक्रेड नेता, क्लेग ने कहा कि वह एक बडे व्यापार शिष्टमंडल के साथ दिल्ली, मुंबई, बेंगलूर जाएंगे. क्लेग ने लंदन के व्हाइटहॉल में आयोजित एक समारोह में कहा ‘‘एक असाधारण लोकतांत्रिक चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के चुने जाने के बाद भारत जाने वाला यह सबसे बडा व्यापार शिष्टमंडल होगा.’’ उनकी यह टिप्पणी अगस्त के अंत में होने वाली उनकी भारत यात्रा से पहले आई है. उनकी यात्रा का तारीख की अभी जानकारी नहीं है. क्लेग ने कहा ‘‘मैं ऐसा शिष्टमंडल तैयार करना चाहता हूं जो वैमानिकी, खुदरा और शिक्षा जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित रहेगा.’’