वाशिंगटन : अमेरिका के दौरे पर आए भारतीय सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि दोनों देशों के रिश्ते में बीते 15 वर्षों के दौरान काफी सुधार आया है तथा संबंधों को आगे मजबूत बनाने के लिए इन दोनों लोकतांत्रिक देशों में दलगत राजनीति से उपर समर्थन हासिल है.
तीन दिवसीय दौरे के पूरा होने के मौके पर बीजू जनता दल के बैजयंत ‘जय’ पांडा ने कहा, ‘‘बीते 15 वर्षों के दौरान रिश्ते में नाटकीय ढंग से सुधार हुआ है. भारत और अमेरिका का साथ आना भी नाटकीय अंदाज में हुआ है.’’
भारतीय सांसदों द्वारा अमेरिकी विदेश विभाग, पेंटागन, कांग्रेस और थिंक टैंक के लोगों से मुलाकात करने के बाद पांडा ने कहा, ‘‘यद्यपि रिश्ते के सभी पहलू आगे की ओर नहीं बढ़े हैं, लेकिन कुछ पहलुओं में इतना ज्यादा तेजी आई है कि जितना हम कुछ समय पहले तक कल्पना नहीं कर सकते थे.’’
‘यूएस फोरम ऑफ पार्लियामेंटेरियंस ऑफ द फिक्की’ बैनर तले अमेरिका पहुंचे इस प्रतिनिधिमंडल में राकांपा की सुप्रिया सुले, भाजपा के उदय सिंह, कांग्रेस के भक्त चरण दास, प्रताप सिंह बावेजा और मोनिका टैगोर एवं सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के प्रेम दास राय शामिल हैं. पांडा ने कहा कि असैन्य परमाणु करार के कार्यान्वयन का मुद्दा अमेरिकी पक्ष के साथ बैठकों के दौरान उठाया गया.