इस्लामाबाद : पाकिस्तान के क्वेटा शहर में आज हुई मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए और 16 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ उस वक्त आरंभ हुई जब खारोताबाद इलाके में सुरक्षा बल तलाशी अभियान चला रहे थे.
आतंकवादियों ने हथगोले फेंके और गोलीबारी की. पकड़े जाने से बचने के लिए दो आतंकवादियों ने खुद को उड़ा लिया. सुरक्षा बलों की गोलीबारी में तीन और आतंकवादी मारे गए. घायल सुरक्षाकर्मियों में एक अधिकारी भी शामिल है.