बीजिंग : चीन की एक कंपनी के 1200 से ज्यादा मजदूरों को युद्धग्रस्त उत्तरी इराक के शहर समर्रा से सुरक्षित निकालकर बगदाद ले जाया गया है.यह जानकारी आज विदेश मंत्रालय ने दी है. निकाले गए मजूदर ‘चाइना मशीनरी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन’ :सीएमईसी: के साथ काम कर रहे थे. कंपनी के पास इराक के उत्तरी प्रांत सलाहुद्दीन में बिजली संयंत्र के निर्माण की जिम्मेदारी थी. वे बगदाद से 120 किलोमीटर दूर समर्रा में फंस गए थे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता किन गांग ने कहा कि मजदूरों को चीनी दूतावास, इराकी सरकार और लोगों को निकालने की प्रक्रिया में लगी सेना की सहायता मिली.
चीन के 10,000 से ज्यादा मजदूर इराक में हैं. किन के अनुसार उनमें ज्यादातर उस इलाके में हैं जहां के हालत नियंत्रण में हैं. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक किन ने कहा, ‘‘ मजदूरों को निकालने की प्रक्रिया में इराकी पक्ष ने व्यापक समर्थन और सहयोग दिया. इसके लिए चीनी पक्ष अभारी है.’’ उन्होंने कहा कि इराक में चीनी दूतावास ने इराक में फंसे चीनी लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए इराक सरकार से करीबी संपर्क स्थापित किया हुआ है.