इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई से कहा है कि वह तालिबान के खिलाफ चलाए गए जबर्दस्त सैन्य अभियान के बाद पाकिस्तान से भाग रहे आतंकवादियों के अफगानिस्तान में प्रवेश पर रोक लगाएं.
प्रधानमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने आतंकवादियों के खिलाफ सहयोग के लिए शरीफ और करजई के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत की पुष्टि की. यह बातचीत कल इन खबरों के बाद हुई कि उत्तरी वजीरिस्तान में तालिबान के गढ में सेना द्वारा अभियान छेडे जाने के बाद से 2,000 से अधिक लोग सुगम सीमा के जरिए अफगानिस्तान में प्रवेश कर गए हैं.