लॉस एंजिलिस : अमेरिका में गोलीबारी की घटनाओं की सूची में ओरिजोन के एक हाई स्कूल में की गोलीबारी की घटना भी जुड गई. इस ताजा घटना में बंदूकधारी ने एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी.
एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्राउटडेल में स्थित रेनॉल्ड्स हाई स्कूल में गोलीबारी करने वाला बंदूकधारी भी मारा गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छात्र और शिक्षक कक्षाओं से निकल रहे थे कि उसी दौरान गोलीबारी की घटना हुई.