दोनेत्सक (यूक्रेन):विद्रोहियों ने गुरुवार को पूर्वी यूक्रेन के स्लोवयांस्क शहर के आसपास भारी गोलीबारी के बीच शहर के उपर उड़ान भर रहे यूक्रेन की सेना के एक हेलीकॉप्टर पर हमला कर उसे गिरा दिया. स्लोवयांस्क पिछले कुछ हफ्तों में रूस समर्थक उग्रवादियों और सरकारी बलों के बीच गोलीबारी का केंद्र बन गया है.
रूस की सीमा से पश्चिम की ओर 160 किलोमीटर दूर स्थित शहर में लगातार संघर्ष देखे गये हैं और इसके आवासीय क्षेत्रों में सरकारी बलों द्वारा लगातार मोर्टार दागे जाने से स्थानीय नागरिक इलाका छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं. तत्काल यह स्पष्ट नहीं हुआ कि विद्रोहियों ने इसे गिराने के लिए किन हथियारों का इस्तेमाल किया, हेलीकॉप्टर कहां गिरा या इसके चालक दल के सदस्यों का क्या हुआ.