11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी राज में मजबूत होंगे भारत-चीन संबंध

बीजिंग:चीन की आधिकारिक मीडिया ने प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह को सबसे बड़ी कवरेज देते हुए इसे भारत-चीन संबंधों में ‘जबरदस्त मजबूती’ का संकेत दिया है. सरकारी समाचार पत्र ‘चाइना डेली’ ने मोदी द्वारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लिए जाने को अपनी मुख्य खबर बनाया है और शीषर्क दिया है, चीन […]

बीजिंग:चीन की आधिकारिक मीडिया ने प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह को सबसे बड़ी कवरेज देते हुए इसे भारत-चीन संबंधों में ‘जबरदस्त मजबूती’ का संकेत दिया है.

सरकारी समाचार पत्र ‘चाइना डेली’ ने मोदी द्वारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लिए जाने को अपनी मुख्य खबर बनाया है और शीषर्क दिया है, चीन के साथ संबंध मजबूत करेंगे मोदी. इसके साथ ही अखबार ने उस समय को भी याद किया है जब वर्ष 2011 में गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में मोदी पूरी तैयारी के साथ चीन गये थे. अखबार ने कहा है, मोदी ने तब एक ओर चीनी भाषा में लिखा एक बिजनेस कार्ड भेंट में दिया था. कार्ड एक ओर से लाल था, यह रंग चीन में धन और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. दैनिक अखबार ने कहा, सोमवार को मोदी ने भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है. इस बार भी चीन वैसा ही ध्यान दिये जाने की उम्मीद रखता है.

चाइना डेली के संपादकीय में ‘मोदी को मुबारकबाद’ के शीर्षक के तहत कहा गया, भारत के चुनावों में नरेंद्र मोदी और उनकी भारतीय जनता पार्टी की भारी जीत दरअसल मोदी के सुधारों के वादों और गुजरात में प्रभावशाली काम करने वाले के रूप में बनी पहचान का नतीजा है. संपादकीय में कहा गया, कुछ लोगों की आंखों में सपने भरने वाले मोदी ने अपने प्रचार के दौरान नीतिगत-पंगुता को खत्म करने, महंगाई कम करने और भ्रष्टाचार से निपटने का संकल्प किया. इसमें कहा गया, मोदी का व्यावहारिक आर्थिक खाका बाजार के लिए इतना आकर्षित करने वाला है कि इससे भारतीय स्टॉक में इस साल अब तक कथित तौर पर 15 फीसदी का इजाफा हुआ है और यह आगे भी बढ़ रहा है. भारतीय रु पये की कीमत में भी पर्याप्त इजाफा हुआ है.

संपादकीय में कहा गया, विकास के प्रति उनकी तल्लीनता ने हमारे दक्षिण एशियाई पड़ोसी के विकास की क्षमता के बारे में अपूर्व आशाओं को प्रेरणा दी है. चीन के साथ एक तरह की समानता स्थापित करते हुए संपादकीय ने कहा, ‘विकास पर इसी तरह से ध्यान केंद्रित करना और इसी तरह से विश्वास आज चीन को यहां तक लेकर आया है और विकास को लेकर ऐसी प्रतिबद्धता पड़ोस में स्थित दूसरे सबसे सघन आबादी वाले देश में भी आर्थिक चमत्कार कर सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें