दुबई : शारजाह में एक इमारत की 13वीं मंजिल से गिरने से एक सात वर्षीय भारतीय बच्चे की मौत हो गयी. बच्चे के अभिभावकों को लापरवाही बरतने के संदेह में हिरासत में लिया गया है.भारतीय लड़के की पहचान के जीएच जे के रूप में हुई है.
कथित रूप से बच्चा फ्लैट की बालकनी से गिरा है. पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद बच्चे के अभिभावकों को हिरासत में लिया गया है. शारजाह पुलिस के अधिकारियों ने गल्फ न्यूज को बताया कि लापरवाही बरतने के संदेह में अभिभावकों से पूछताछ की जा रही है, क्योंकि बच्चा फ्लैट में खेल रहा था और बालकनी में आ-जा रहा था.
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ऑपरेशन कक्ष में कल स्थानीय समय के अनुसार सुबह 9 बजे चश्मदीद ने फोन किया जिसने बच्चे के गिरने की खबर दी. बच्चे का शव पहले अल कुवैती अस्पताल ले जाया गया और वहां से फोरेंसिक प्रयोगशाला ले जाया गया.
एक दैनिक के मुताबिक घटना की जांच जारी है और पुलिस चश्मदीदों से पूछताछ कर रही है. शारजाह पुलिस के मीडिया और जनसंपर्क विभाग के निदेशक कर्नल अल खयाल ने इस तरह के हादसों को देखते हुए हाल ही में अभिभावकों को चेताया था कि वे बच्चों को घर में अकेला नहीं छोडें और घरेलू सहायकों को बच्चों पर बारीक नजर रखने के निर्देश दें.