बीजिंग: चीन के हेनान और शांक्सी प्रांत में हुए दो सडक हादसों में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई एवं 40 अन्य घायल हो गए. हेनान प्रांत के जिजिया काउंटी के एक गांव के निकट कल ट्रक और बस की टक्कर हुई. इसमें आठ लोगों की मौत हो गई तथा 21 अन्य घायल हो गए.
शांक्सी के झोउझी काउंटी के एक राजमार्ग पर पर्यटक बस एवं ट्रक के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए. पुलिस और यातायात अधिकारी इन दोनों हादसों की जांच कर रहे हैं.