बोस्टन : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने दुनियाभर के लोगों से सैकडों नाइजीरियाई लडकियों को अगवा किए जाने के खिलाफ आवाज उठाने का आह्वान किया है. उन्होंने अमेरिका और दुनिया के देशों से महिला हिंसा, जलवायु परिवर्तन और आर्थिक असामनता जैसे मुद्दे पर साथ आने की अपील की.
क्लिंटन कल रात बोस्टन के सिम्फनी हॉल आए थे जहां उन्हें अंतरराष्ट्रीय शिक्षण संस्थान ‘सिटी इयर’ द्वारा राष्ट्र के लिए किए गए उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति के तौर पर क्लिंटन ने ‘सिटी इयर’ को धन मुहैया कराने में मदद करने वाले सेवा संगठन अमेरिकॉर्प्स के निर्माण में मदद की थी. राष्ट्रीय राजनीति में क्लिंटन ने अपनी सक्रिय भूमिका जारी रखी है. हालांकि उन्होंने अगले राष्ट्रपति चुनाव का उल्लेख नहीं किया. पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री, सीनेटर और उनकी पत्नी हिलेरी रोढम क्लिंटन डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से पसंदीदा राष्ट्रपति उम्मीदवार हैं.
हालांकि हिलेरी क्लिंटन वहां उपस्थित नहीं थीं. राजनीति के बजाय क्लिंटन ने अन्य क्षेत्रों पर अपना ध्यान केंद्रित किया. उन्होंने कहा कि वैश्विक चुनौतियों के लिए लोगों को जरुर एकजुट होना चाहिए. उन्होंने आतंकवादी संगठन बोको हराम के खिलाफ आवाज उठाई. हाल ही में इस संगठन ने नाइजीरिया में महिलाओं को शिक्षा से महरुम करने के उद्देश्य से 300 से ज्यादा लडकियों को अगवा कर लिया था. ये लडकियां अभी भी लापता हैं.