वाशिंगटन : एक शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने कहा है कि भारत के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए पाकिस्तान समेत दक्षिण एशियाई देशों के नेताओं को निमंत्रण भेजना एक मजबूत और सकारात्मक संकेत है.
दक्षिण एवं मध्य एशिया के लिए सहायक विदेश मंत्री निशा देसाई बिस्वाल ने कहा, मुझे निश्चित ही लगता है कि (शपथ ग्रहण समारोह के लिए) क्षेत्रीय नेताओं का आना एक मजबूत एवं सकारात्मक संकेत है. उन्होंने कहा, मुझे निश्चित ही लगता है कि यह भावी प्रधानमंत्री का निर्णय है कि वह कैसा शपथ ग्रहण समारोह चाहते हैं.
निशा ने भारतीय पत्रकारों के एक चयनित समूह को बताया कि ओबामा प्रशासन नई भारत सरकार को आगे की कार्यप्रणाली पर निर्णय लेने के लिए आवश्यक समय देगा और इसके बाद उसी आधार पर नयी दिल्ली से संपर्क करेगा.
उन्होंने कहा, हम भारतीय चुनावों में सामने आए मजबूत जनादेश को लेकर बहुत उत्साहित हैं. हम पूरे इलाके में सुरक्षा एवं समृद्धि के साझे एजेंडे के लिए भावी प्रधानमंत्री मोदी और उनकी टीम के साथ निकटता से काम करना चाहते हैं.