ताइपे : ताइवान में आज 6.3 तीव्रता वाले भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया. इस भूकंप में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
ताइवान के भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सुबह 5.43 बजे आए इस भूकंप का केंद्र नानतोउ की केंद्रीय काउंटी से 32 किमोमीटर पूर्व में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर था. वहीं राष्ट्रीय अग्निशमन विभाग ने बताया कि केंद्रीय ताइवान में स्थित माउंट अली पर चढ़ाई कर रहे एक पर्वतारोही की पहाड़ से गिरती चट्टानों से टकराने की वजह से मौत हो गई है.
भूकंप विज्ञान केंद्र के उप प्रमुख लू पी-लिंग ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस साल आया यह बड़ा भूकंप है. द्वीप के केंद्रीय स्थल में आए इस भूकंप का केंद्र जमीन से काफी कम गहराई पर था, इस वजह से यह झटका पूरे द्वीप में ही महसूस किया गया.’’