लंदन : इन दिनों लापता मलयेशियाई विमान फिर से चर्चा में है. एक किताब के अनुसार दावा किया जा रहा है कि एमएच-370 विमान सेना की कार्रवाई का शिकार हुआ. किताब के मुताबिक प्लेन को थाइलैंड-अमेरिकी सैन्य अभ्यास के दौरान हवा में ही उड़ा दिया गया.
हालांकि किताब का दावा है कि सैन्य अभ्यास के दौरान विमान गलती से निशाने पर आ गया था. किताब के अनुसार विमान के परखच्चे प्रशांत महासागर में समा गए, जिन्हें आज तक ढूंढा नहीं जा सका है.इस किताब के सनसनीखेज खुलासे के बाद से लापता लोगों के घरवालों में काफी आक्रोश है. सूत्रों के अनुसार ‘फ्लाइट एमएच370 : द मिस्ट्री’ नाम की यह किताब ऑस्ट्रेलिया में बिकने के लिए भेजी जा रही है. किताब को एक एंग्लो-अमेरिकी जर्नलिस्ट और लेखक नाइजल काथॉर्न ने लिखा है.
लेखक के अनुसार, लापता विमान के लोगों के घरवाले कभी नहीं जान पाएंगे कि आखिर इस घटना में हुआ क्या था। लेखक ने एक चश्मदीद के हवाले से लिखा कि उस प्लेन पर हमला करके उसे गिरा दिया गया था, जिसके बाद उसका एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क टूट गया. चश्मदीद ने दावा किया कि उसने थाइलैंड की खाड़ी में जलते हुए विमान को गिरते देखा था. उस वक्त थाइलैंड और अमेरिका के बीच जमीन, हवा और पानी में युद्धाभ्यास चल रहा था.