सिंगापुर: सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सेंग लूंग ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी और उनकी पार्टी को लोकसभा चुनावों में जीत के लिए बधाई दी है.ली ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा, ‘‘नरेन्द्र मोदी और भाजपा को चुनावी सफलता के लिए बधाई.’’उन्होंने कहा, ‘‘नयी सरकार से उम्मीद है कि भारत-सिंगापुर के बीच संबंध मजबूत होंगे.’ इससे पहले उन्होंने ट्विटर पर भाजपा नेता को बधाई दी थी.
ली ने ट्वीट किया, ‘‘चुनावी सफलता के लिए नरेन्द्र मोदी और भाजपा को बधाई. नई सरकार से उम्मीद है कि भारत..सिंगापुर के बीच संबंध मजबूत होंगे.’’ मोदी ने ट्वीट का जवाब देकर सिंगापुर को ‘‘मूल्यवान दोस्त’’ बताया.मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘लीसेनलूंग आपको धन्यवाद. सिंगापुर मूल्यवान दोस्त है और मुङो विश्वास है कि आने वाले समय में हम अपने संबंधों को और मजबूत बनाएंगे.’’ दोनों देश अगले वर्ष राजनयिक संबंधों के 50 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाएंगे.