वाशिंगटन : अमेरिका की नाइजीरिया में सैन्य कार्रवाई करने की अभी कोई योजना नहीं है बल्कि वह अपहृत करीब 300 लडकियों को खोजने में मदद करने के लिए नाइजीरिया को सैन्य सहायता मुहैया कराने पर विचार कर रहा है.
बोको हरम ने हाल में नाइजीरिया में करीब 300 लडकियों का अपहरण कर लिया है. व्हाइट हाउस के प्रेस उप सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा, ‘‘ हम इस समय एक सक्रिय सैन्य अभियान पर विचार नहीं कर रहे हैं. हम अपहृत लडकियों का पता लगाने में नाइजीरियाई सरकार की मदद करने के लिए सैन्य सहायता मुहैया कराने के बारे में सोच रहे हैं.’’ उन्होंने साथ ही बताया कि अमेरिका जो सैन्य सहायता मुहैया कराने की बात कर रहा है वह मुख्यत: सलाहकार की भूमिका के संबंध में है.
अर्नेस्ट ने कहा, ‘‘मैं एक सक्रिय सैन्य अभियान शुरु करने के लिए बल तैनात करने पर विचार नहीं कर रहा हूं. लेकिन सैन्य संसाधनों, कानून प्रवर्तन विशेषज्ञता एवं संसाधनों के जरिए इन लडकियों को खोजने के प्रयास में नाइजीरियाई सरकार की मदद की जा सकती है.’’ उन्होंने कहा कि अमेरिका इन प्रयासों में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर मदद मुहैया कराएगा.