रियो डे जेनेरो : ब्राजील में 17 वर्षीय एक युवक की मौत के बाद रियो के उत्तरी उपनगर के निवासियों ने पांच बसों को आग लगा दी. ब्राजील के मीडिया की खबर के अनुसार, यह युवक अपराधियों और पुलिस के बीच गोलीबारी में मारा गया था.
कल घटी घटना ने फिर एक बार ब्राजील की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खडे कर दिये हैं. गौरतलब है कि छह हफ्ते बाद ब्राजील में फीफा फुटबॉल विश्वकप होना है और रियो में भी 7 मैचों सहित 13 जुलाई को फाइनल मैच भी होना है.
सैन्य पुलिस ने बताया कि जिस युवक की जान गई वह चोरी की एक कार में था और उसके पास से एक हथियार भी मिला है. जी1 वेब पोर्टल की खबर के अनुसार, यह गोलीबारी मोरो डे कैपैडाओ की झुग्गी बस्ती के निकट नशीली दवाओं (ड्रग्स) का कारोबार करने वालों और कार चोरों की पुलिस द्वारा धरपकड किए जाने के दौरान हुई.
गोलीबारी के बाद, 20 युवाओं के समूह ने बसों में आग लगा दी. फिलहाल ब्राजील में विश्वकप फुटबाल (फीफा) की तैयारियां चल रही हैं. ब्राजील के अधिकारियों और फीफा ने कहा है कि डेढ लाख पुलिसकर्मी और लगभग 20,000 निजी सुरक्षाकर्मी एक महीने तक चलने वाले इस आयोजन की सुरक्षा के लिए तैनात किए जाएंगे.