वाशिंगटन : अमेरिका ने उस पाकिस्तानी व्यक्ति को निर्वासित कर दिया है जिसे एक विदेशी आतंकवादी संगठन को साजोसामान मुहैया कराने के आरोप में तीन साल की सजा सुनाई गई थी. इस व्यक्ति की तीन साल की सजा पूरी हो चुकी थी.
अमेरिका के आव्रजन और सीमा शुल्क विभाग ने कल एक बयान में बताया कि 45 वर्षीय जाहिद युसूफ को 16 अप्रैल को कराची जाने वाले एक वाणिज्यिक विमान में बिठाया गया और दो दिन बाद उसे पाकिस्तान की कानून प्रवर्तन एजेंसियों के सुपुर्द कर दिया गया.
युसूफ ने सितंबर 2011 में संघीय अदालत में एक विदेशी आतंकी समूह को साजोसामान मुहैया कराने की साजिश का आरोप स्वीकार कर लिया था. अदालत ने दिसंबर 2011 में युसूफ को 36 महीने की कैद की सजा सुनाई थी और उसे उसकी सजा खत्म होने पर देश से निर्वासित करने का आदेश भी दिया था.यूसुफ की सजा खत्म होने के बाद उसे 22 अक्तूबर, 2013 से आव्रजन एवं सीमाशुल्क विभाग ने आव्रजन हिरासत में रखा था.