अबुजा : इस्लामिक आतंकवादी संगठन बोको हराम ने नाइजीरिया के एक स्कूल पर हमला करके 200 से ज्यादा लड़कियों का अपहरण कर लिया है. एक सुरक्षा अधिकारी के अनुसार नाइजीरिया के उत्तर पूर्वी राज्य बोरनो के एक सीनियर सेकेंडरी स्कूल पर यह हमला हुआ.
हालांकि बताया जा रहा है कि केवल 100 छात्राओं का अपहरण हुआ है. संख्या को लेकर अभी तक कोई स्पष्ट खबर नहीं मिल सकी है. एक शिक्षा अधिकारी इमैन्युअल सैम ने बताया, कई बंदूकधारी गाड़ियों के एक दस्ते में आए और लड़कियों को ले गए.बोको हरामा एक उग्रपंथी इस्लामिक आतंकी संगठन है जो पश्चिमी शिक्षा का विरोध करता है. इस संगठन ने स्कूलों पर कई बार हमले किए हैं. घटना के एक चश्मदीद ने बताया कि बंदूकधारी मोटरसाइकलों और ट्रकों में आए थे.