बगदाद, : इराक की राजधानी बगदाद के शिया बहुल इलाकों में कई कार विस्फोटों में कम से कम 13 व्यक्तियों की मौत हो गयी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इराकी राजधानी में चार कार बम धमाके हुए.
पहला बम विस्फोट सद्र सिटी जिले में, दूसरा उपनगरीय कजीमियाह में, तीसरा साब और चौथा शम्मैया में हुआ. इन धमाकों में 46 लोग घायल भी हुए. देश में हिंसा की स्थिति बिगडती जा रही है. तीस अप्रैल को देश में संसदीय चुनाव होना है.