13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शनि के बर्फीले चंद्रमा पर छिपा समुद्र मिला

वाशिंगटन : अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिकों का कहना है कि उन्हें शनि के बर्फीले चंद्रमा एनसेलादूस पर बर्फीली चट्टानों के नीचे एक विशाल समुद्र छिपा मिला है जो संभवत: जीवन को समर्थन देने में सक्षम हो. वैज्ञानिकों का कहना है कि गुरुत्वाकर्षण के आकलन से तकरीबन 30 से 40 किलोमीटर मोटी बर्फीली चट्टान […]

वाशिंगटन : अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिकों का कहना है कि उन्हें शनि के बर्फीले चंद्रमा एनसेलादूस पर बर्फीली चट्टानों के नीचे एक विशाल समुद्र छिपा मिला है जो संभवत: जीवन को समर्थन देने में सक्षम हो. वैज्ञानिकों का कहना है कि गुरुत्वाकर्षण के आकलन से तकरीबन 30 से 40 किलोमीटर मोटी बर्फीली चट्टान के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई पर समुद्र होने के संकेत मिल रहे हैं.

नासा के कैसीनी अंतरिक्षयान और डीप स्पेस नेटवर्क ने यह दिखाया है कि एनसेलादूस पर तरल जल का विशाल भूमिगत समुद्र है. नासा की इस खोज ने शनि के इस चंद्रमा पर वैज्ञानिकों की रुचि बढ़ा दी है कि यहां परग्रहीय सूक्ष्मजीवन के आसार मिल सकते हैं.

कैसिनी ने जब 2005 में एनसेलादूस के दक्षिणी ध्रुव के छिद्रों से जलवाष्प और बर्फ निकलते देखा तो उसी समय अनुसंधानकर्ताओं ने वहां भूमिगत जलाशय की उपस्थिति का सिद्धांत पेश किया था. नए आंकडों ने एनसेलादूस की आंतरिक संरचना की पहली भूभौतिक पैमाइश पेश की है. यह चंद्रमा के अंदर छिपे समुद्र के अस्तित्व से मेल खाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें