काठमांडो : नेपाल की राजधानी के पास एक पर्यटन स्थल से जनवरी में 35 लाख जाली भारतीय नोट बरामद होने के मामले में एक पाकिस्तानी नागरिक सहित चार लोगों को आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. काठमांडो मेट्रोपॉलिटन पुलिस सर्कल के अनुसार, दो महीने पुराने मामले में काठमांडो जिला अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया.
इन चारों की पहचान कराची निवासी 37 वर्षीय मसूद आलम और तीन नेपाली नागरिकों अर्जुन लामसा (31), सोहेल खान (28) और युनुस अंसारी (40) के रुप में हुई है. युनुस नेपाल में जाली भारतीय नोट की तस्करी करने वाले गिरोह का सरगना है. इन सभी को 23 जनवरी को काठमांडो के निकट पर्यटन स्थल थामेल के एक गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया गया. उनके पास से 1,000 रुपए के 3,500 जाली नोट बरामद हुए थे जिनकी कीमत 35,00,000 रुपए है.