16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों को हिंदी-अंग्रेजी सिखायेगा ‘बोलो’ ऐप

नेशनल कंटेंट सेल-गूगल ने भारत में लॉन्च किया नया ऐप, बच्चों को करायेगा भाषा का ज्ञान विश्व की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी गूगल ने अब शिक्षा के क्षेत्र में भी अपने कदम रख दिये हैं. कंपनी ने ग्रामीण व शहरी बच्चों को पढ़ाने के मकसद से बुधवार को एक नये ऐप ‘बोलो’ को भारत […]

नेशनल कंटेंट सेल
-गूगल ने भारत में लॉन्च किया नया ऐप, बच्चों को करायेगा भाषा का ज्ञान

विश्व की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी गूगल ने अब शिक्षा के क्षेत्र में भी अपने कदम रख दिये हैं. कंपनी ने ग्रामीण व शहरी बच्चों को पढ़ाने के मकसद से बुधवार को एक नये ऐप ‘बोलो’ को भारत में लॉन्च किया. आवाज पहचानने की तकनीक तथा टेक्स्ट-टू-स्पीच तकनीक पर आधारित यह ऐप प्राथमिक कक्षा के बच्चों को हिंदी और अंग्रेजी सीखने में मदद करेगा. इसे सबसे पहले भारत में पेश किया गया है.

कंपनी ने बताया कि इसमें एक एनिमेटेड पात्र दीया है जो बच्चों को कहानियां पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है और किसी शब्द का उच्चारण करने में दिक्कत आने पर बच्चों की मदद करती है. यह कहानी पूरा करने पर बच्चों का मनोबल भी बढ़ाती है. गूगल इंडिया के उत्पाद प्रबंधक नितिन कश्यप ने बताया कि हमने इस ऐप को इस तरह डिजाइन किया है कि यह ऑफलाइन भी काम कर सके. इसके लिए 50एमबी के इस एेप को इंस्टॉल करना होगा. इसमें हिंदी और अंग्रेजी की करीब 100 कहानियां हैं. उन्होंने बताया कि ऐप गूगल प्ले स्टोर पर नि:शुल्क उपलब्ध है. यह एंड्रायड 4.4 (किटकैट) तथा इसके बाद के संस्करण वाले सारे डिवाइस पर चल सकता है.

कश्यप ने बताया कि गूगल ने इस ऐप का उत्तर प्रदेश के करीब 200 गांवों में परीक्षण किया है. उन्होंने कहा कि परिणाम उत्साहजनक रहने के बाद इसे पेश किया गया है. कंपनी का मानना है कि इस एेप के इस्तेमाल से बच्चों के भाषाई ज्ञान में वृद्धि होगी.

ऐप में वॉयस असिस्टेंट भी, नाम रखा ‘दीया’

गूगल ने अपने इस ऐप में वॉयस असिस्टेंट को भी सम्मिलित किया है. इस सहायक का नाम ‘दीया’ है. यह बच्चों में देखेगा कि वे शब्दों और वाक्यों का सही से उच्चारण कर रहे हैं या नहीं. गूगल ने कहा है कि यह एेप पांच से 10 साल के बच्चों के लिए काफी मददगार साबित होगा. स्पीच रिकॉगनिशन और स्पीच-टू टेक्सट तकनीक पर आधारित इस एेप पर बच्चों को तेज आवाज में कहानी सुनने को मिलेगी.

अन्य भारतीय भाषाओं में भी आयेगा एप : गूगल के उत्पाद प्रबंधक नितिन कश्यप ने बताया कि एप में बंगाली जैसी अन्य भारतीय भाषाओं को भी शामिल करने पर विचार किया जा रहा है.

ये भी जानें

200 गांव हैं उत्तर प्रदेश के जहां एप का हुआ परीक्षण

900 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

क्या मिलेगा

90 किताबों की लाइब्रेरी

50 किताबें उपलब्ध हैं हिंदी की

40 अंग्रेजी की किताबें इंग्लिश सिखाने के लिए

लक्ष्य

15 लाख स्कूलों को जोड़ने

25 करोड़ छात्रों तक पहुंच

कैसे होगा पूरा : गूगल ने भाषा ज्ञान के अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए चार एनजीओ को साझेदार बनाया गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel