27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलमान के ऑफर पर नाचेंगी सनी

जिस्म टू, जैकपॉट के बाद सनी लियोन बालाजी टेलीफिल्म्स की आगामी फिल्म रागिनी एमएमएस टू में नजर आ रही हैं. इस फिल्म को हॉररसेक्स फिल्म करार दिया जा रहा है मगर सनी का कहना है कि इस फिल्म की ट्रीटमेंट इस फिल्म की यूएसपी है. उनका कहना है कि इस फिल्म की शूटिंग हॉलीवुड हॉरर […]

जिस्म टू, जैकपॉट के बाद सनी लियोन बालाजी टेलीफिल्म्स की आगामी फिल्म रागिनी एमएमएस टू में नजर आ रही हैं. इस फिल्म को हॉररसेक्स फिल्म करार दिया जा रहा है मगर सनी का कहना है कि इस फिल्म की ट्रीटमेंट इस फिल्म की यूएसपी है. उनका कहना है कि इस फिल्म की शूटिंग हॉलीवुड हॉरर फिल्मों के अंदाज में की गयी है, जो हिंदी फिल्मों के लिए नया बेंचमार्क बनेगी. उर्मिला से हुई उनकी बातचीत.

रागिनी एमएमएस से यह सीक्वल फिल्म किस तरह से अलग होगी
यह रागिनी एमएमएस का सीक्वल जरुर है लेकिन कई मामलों में यह फिल्म पहली वाली से अलग है. सबसे पहली बात यह एक कॉमर्शियल फिल्म है. पहली वाली में रियलिस्टिक एप्रोच रखा गया था. फिल्म की कहानी भी रियल थी. जब एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के साथ अश्लील वीडियो बनाने के लिए उसे सुनसान जगह पर ले जाता है. हां फिल्म का अंदाज इस बार कॉमर्शियल है, लेकिन कहानी पर पूरा फोकस है. इस बार की कहानी में रागिनी एमएमएस की पिछली कड़ी में हुई घटनाओं की वजहों को भी दिखाया जायेगा. फिल्म का ट्रीटमेंट बिलकुल अलग है. इस बार यह फिल्म हॉलीवुड की हॉरर फिल्मों की याद ताजा कर देगी. प्रॉस्थेटिक मेकअप भी बहुत ही डरावना है. कई बार फिल्म की शूटिंग के वक्त आईने में खुद की शक्ल देखकर मैं सिहर जाती थी.

क्या हॉरर जॉनर की फिल्में आपको पसंद हैं?
हॉरर मेरा पसंदीदा जॉनर हैं. मैं अक्सर हॉरर फिल्में देखती हूं. मेरे पति डेनियल को हॉरर फिल्में पसंद नहीं है सो मैं अकेले ही देखती हूं. यही वजह है कि मैं हमेशा से हॉरर फिल्म करना चाहती थी. रागिनी एमएमएस टू ने मुङो इसका मौका दे दिया. वैसे डराना आसान नहीं है. इसके लिए मुङो तीन घंटे मेकअप करना पड़ता था. आमतौर पर मैं एक घंटे में शूट के लिए तैयार हो जाती हूं.

शुरुआत में ऐसी खबरें थीं कि निर्मात्री एकता कपूर से आपको नराजगी है क्योंकि प्रोमो में सिर्फ फिल्म के बोल्ड हिस्से को ही दिखाया गया है.

ये सब बातें अफवाह हैं. बहुत कम लोगों को यह बात बता है कि मेरी पहली फिल्म जिस्म टू को साइन करने से पहले मैंने यह फिल्म साइन कर ली थी. एकता बहुत ही अच्छी निर्मात्री हैं. वह सभी को अपना काम करने की पूरी छूट देती हैं. मुङो उनके साथ कोई परेशानी नहीं है. निर्मात्री के तौर पर वह मुझसे बेहतर जानती हैं कि फिल्म की मार्केटिंग किस तरह से करनी है. मैं चाहती हूं कि बालाजी फिल्म्स के लिए रागिनी एमएमएस टू एक बेहद सफल फिल्म साबित हो.

क्या आपको नहीं लगता कि बोल्ड और सेक्सी यह टैग आपकी एक के बाद एक फिल्मों में भुनाया जा रहा है?
मुङो सेक्सी टैग में टाइपकास्ट हो जाने में कोई परेशानी नहीं है. मैं स्क्रिप्ट पढ़ती हूं. बैनर और डायरेक्टर देखती हूं. अगर वह सब अच्छी हैं तो मैं फिल्म से जुड़ जाती हूं. यह नहीं देखती कि मेरी यह फिल्म मेरी सेक्सी इमेज को भुना रही है या नहीं. इस फिल्म में मैं सनी के किरदार में ही हूं. जो एक एडल्ट वीडियो की शूटिंग के लिए उस सुनसान घर में है. जो भी सीन्स हैं, वह कहानी की मांग है. वैसे इस फिल्म में कई ऐसे सीन्स हैं, जहां मुङो आप नॉन ग्लैमरस तौर पर देख पायेंगे. उन सीन्स में मैं बिलकुल भी अच्छी नहीं लग रही हूं.

संध्या मृदुल के साथ किस सीन हो या ठंडे पानी में शॉट देना या फिर तीन घंटे प्रोस्थेटिक मेकअप, आपके लिए सबसे मुश्किल क्या था?
इस फिल्म का सबसे मुश्किल मुङो क्लाइमेक्स लगा. इसकी शूटिंग करते हुए मुङो एक एक्ट्रेस के तौर पर सच कहूं तो खुद को साबित करना पड़ा. शारीरिक तौर पर यह बहुत ही मुश्किल था. मुङो चोटें भी आयीं लेकिन मैंने अपना सौ प्रतिशत दिया है. उम्मीद करती हूं कि यह दर्शकों को भी पसंद आयेगा.

आप पोर्न स्टार रह चुकी हैं ऐसे में क्या बॉलीवुड में भी हर तरह के दृश्यों में सहज हैं?
मैं किरदार में यकीन करती हूं. फिल्म की कहानी और उसके किरदार की जो भी डिमांड होगी. मैं उसे परदे पर करने के लिए तैयार हूं.

क्या निजी जिंदगी में आप भूतों में यकीन रखती हैं?
मैं निजी जिंदगी में भूतों में विश्वास नहीं करती हूं. मैं डरती नहीं हूं इसलिए लोगों को डराने में मजा आया. मैंने बहुत कम उम्र में अपनी मां और पिता को खो दिया था. उनकी मौजूदगी मैं अपने आस-पास महसूस करती हूं. ऐसा लगता है कि कोई है जो मेरा ख्याल रख रहा है. गौरतलब है कि इस फिल्म की शूटिंग के एक हफ्ते पहले ही मैं मुंबई में अपने नये घर में शिफ्ट हुई थी. मेरे पति डेनियल को किसी काम से अमेरिका जाना पड़ गया था. शूटिंग के बाद मैं अकेले ही उस वक्त घर पर रहती थी.

बॉलीवुड में अब तक आप तीन फिल्मों का हिस्सा रही हैं. अब तक की जर्नी कैसी रही?
मेरी अब तक की जर्नी शानदार रही है. मैं अपने काम को इंज्वॉय कर रही हूं. कैमरे के सामने एक्टिंग करने का अपना मजा है. कभी हंसना तो कभी रोना तो कभी गुस्सा दिखाना है. यह सब मजेदार है.

खबर है कि अपनी किसी फिल्म के लिए आपको सलमान खान ने एप्रोच किया है?
खान के साथ काम करना हर अभिनेत्री का सपना होता है. मेरा भी है लेकिन हकीकत यह है कि सलमान ने मुङो किसी फिल्म के लिए एप्रोच नहीं किया है. हां यह भी सच है कि अगर मुङो सलमान ने अपनी फिल्म के लिए एप्रोच किया तो मैं खुशी से नाचने लगूंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें