11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मचारी चयन आयोग: 4733 पदों पर बहाली के लिए है बेहतर मौका, पढ़ें कैसा होगा सिलेबस

केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोग द्वारा नॉन टेक्नीकल ग्रुप बी और नॉन गजेटेड ग्रुप सी पदों पर बहाली के लिए निकले गये आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. परीक्षा में शामिल होने की योग्यता रखने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जून 2017 है. इच्छुक उम्मीदवार […]

केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोग द्वारा नॉन टेक्नीकल ग्रुप बी और नॉन गजेटेड ग्रुप सी पदों पर बहाली के लिए निकले गये आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. परीक्षा में शामिल होने की योग्यता रखने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जून 2017 है. इच्छुक उम्मीदवार केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट http://ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन तीन स्तर से ली गयी प्रक्रिया से होगा. इसके लिए पहली परीक्षा एक अगस्त से 20 अगस्त तक ली जायेगी. दोनों ग्रुप मिलाकर 4733 वैकेंसी है.

ये हैं प्रमुख तिथियां

आवेदन की अंतिम तिथि : 16 जून

कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा(टीयर वन) : 01-20 जून

कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा(टीयर टू) : 10 और 11 नवंबर

पेन-पेपर बेस्ड परीक्षा(टीयर थ्री डिस्क्रिप्टिव) : 21 जनवरी 2018

टीयर फोर परीक्षा – स्किल टेस्ट : फरवरी 2018

थ्री टियर की चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा

परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों को थ्री टियर की लिखित चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा. पहले तीन चरण में लिखित परीक्षा होगी. लिखित परीक्षा का पहला दो चरण कंप्यूटर बेस्ड होगा. वहीं तीसरा चरण डिस्क्रिप्टिव होगा. इसमें निबंध लेखन, संक्षेपण, पत्र लेखन और आवेदन अादि लिखने होंगे. यह सेक्शन हिंदी और अंगरेजी दोनों ही भाषाओं में होगा.

उम्मीदवार किसी एक भाषा में इस पेपर को दे सकते हैं. जो उम्मीदवार इन तीनों लिखित चयन प्रक्रिया को पूरा कर लेंगे, उन्हें फिर फोर्थ टियर की स्किल टेस्ट प्रक्रिया को क्वालिफाइ करना होगा. स्किल टेस्ट उन्हीं पदों के लिए होगा, जो स्किल टेस्ट वाले पोस्ट के लिए आवेदन किये होंगे. जिन्होंने स्किल टेस्ट वाले पदों को प्राथमिकता में नहीं दिया होगा, उन्हें स्किल टेस्ट की जगह डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना होगा. इसके बाद बहाली की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी.

ऐसा होगा सिलेबस

चार चरणों की होने वाली परीक्षा में पहले टियर की परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस रीजनिंग सेक्शन में 50 अंक के 25 सवाल पूछे जायेंगे. जनरल अवेयरनेस से 50 अंक के 25 सवाल, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूट से 50 अंक के 25 सवाल और अंगरेजी कांप्रीहेंसन से 50 अंक के 25 सवाल पूछे जायेंगे. 200 अंकों के इस पेपर के लिए 60 मिनट मिलेंगे. इसके बाद टियर टू होगा. इसमें क्वांटिटेटिव एबिलिटी से 200 अंक के 100 प्रश्न, इंगलिश भाषा व कांप्रीहेंसन से 200 अंक के 200 प्रश्न, स्टेटिस्टिक्स से 200 अंक के एक सौ प्रश्न और जनरल स्टडी, जिसमें फिनांस व इकोनाेमिक्स की प्रमुखता होगी से 200 अंक के एक सौ प्रश्न पूछे जायेंगे. इसके लिए दो घंटे का समय मिलेगा. तीसरा टियर डिस्क्रिप्टिव होगा. यह पेपर 100 अंकों का होगा. इसके लिए एक घंटे मिलेंगे.

इन बातों का रखें ध्यान

हमेशा अपने आपको पाठ्यक्रम के अनुसार अपडेट रखें. पाठ्यक्रम को पूरी तरह समझें और किसी भी विषय को न छोड़ें.

कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों का उत्तर देने की योजना बनायें. तैयारी करते समय प्रश्नों को समय पर हल करने का प्रयास करें. इस तरह से आप अपने समय को परीक्षा हाल में आसानी से प्रस्तुत कर सकते हैं.

ज्यादा से ज्यादा प्रश्न पत्र, मॉक टेस्ट और आॅनलाइन टेस्ट को हल करने का प्रयास करें. जितने प्रश्न आप हल करेंगे उतना ही आपका मनोबल बढ़ेगा.

गणित के प्रश्नों को हल करने के छोटे तरीके और याद रखने के तरीके सीखें. इससे आप परीक्षा में प्रश्नों को कुशलता के साथ हल कर सकें.

अगर आपको जरूरी लगता है तो अच्छे शिक्षकों से मार्गदर्शन भी ले सकते हैं.

अंत में अपने मनोबल को बढ़ाते रहे, कि आप परीक्षा पास कर सकते हैं. एक बार अगर आप आश्वस्त हो गये, तो कोई भी परीक्षा आपके लिए पास करना कठिन नहीं होगी.

विशेषज्ञ कहते हैं

केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हर वर्ष लिया जाने वाला कंबाइंड ग्रेजुएट लेबल युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर देता है. वैसे सारे छात्र जो नियमित रूप से सामान्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करते हैं, वे आसानी से इस परीक्षा को पास कर सकते हैं. एसएससी में गणित सेक्शन महत्वपूर्ण होता है. उसपर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. अभ्यासयुक्त तैयारी से ही सफलता सुनिश्चित होती है.

सुनील जायसवाल, निदेशक, श्योर सक्सेस सेंटर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें