प्रभात खबर के चाैपाल में लाेगाें ने रखी अपनी राय
Advertisement
बिना भेदभाव के करे विकास, ऐसा हो जनप्रतिनिधि
प्रभात खबर के चाैपाल में लाेगाें ने रखी अपनी राय शेरघाटी : नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 स्थित मौलाना दरगाह के निकट रविवार को प्रभात खबर के द्वारा चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. चौपाल में लोगों ने नगर निकाय चुनाव में शिक्षित व बिना भेदभाव के विकास करनेवाले उम्मीदवार को पार्षद के रूप […]
शेरघाटी : नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 स्थित मौलाना दरगाह के निकट रविवार को प्रभात खबर के द्वारा चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. चौपाल में लोगों ने नगर निकाय चुनाव में शिक्षित व बिना भेदभाव के विकास करनेवाले उम्मीदवार को पार्षद के रूप में चुनने का संकल्प लिया. लोगों ने कहा कि पार्षद ऐसा व्यक्ति बने जो बिना किसी भेदभाव के समाज के हर तबके को विकास के पटल पर आगे रखे. वार्ड नंबर 16 के गोपाल प्रसाद गुप्ता बताते हैं कि नाली निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है. सबसे ज्यादा परेशानी बरसात के दिनों में होती है.
वार्ड नंबर 18 के मो नौशाद ने बताया कि लाखों के खर्च से जलमीनार बनकर तैयार है. लेकिन, अबतक हमारे वार्ड में पानी सप्लाइ नहीं शुरू हो सकी. मो संजू ने कहा कि वार्ड में लगायी गयी ज्यादातर लाइटें खराब पड़ी हैं. इसे ठीक कराया जाना चाहिए. वार्ड नंबर 20 के मो साकिर ने नाली निकासी की समस्या उठायी. वार्ड 20 के पार्षद शकील हैदर ने बताया कि वार्ड 15 में नाली निकासी के लिए डूडा के द्वारा बनाये गये अधूरे नाले के कारण शहर के कई वार्ड में नाली निकासी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. वहीं सड़क व नाली निर्माण का लगभग कार्य वार्ड में पूरा करने की कोशिश की है.
वार्ड 20 के जिशान अख्तर ने वार्ड में हुए विकास पर संतोष व्यक्त किया. वार्ड सोलह के पार्षद ने माना कि वार्ड के रमना स्थित दलित टोले में नाली व सड़क का निर्माण नहीं हो सका. वार्ड 16 कि बसमतिया देवी बताती हैं कि वार्ड में चापाकल की भी मरम्मती नहीं करायी गयी है. गरमी में पानी का संकट गहरा जाता है. सबसे ज्यादा परेशानी जानवरों को होती है. वार्ड नंबर 19 के ख्वाजा फरहाद उल्लाह ने बताया कि शहर का सबसे छोटा वार्ड होने के बावजूद यह इलाका विकास से महरूम है. उन्होंने नालियों में जमे पानी की निकासी को भी सबसे बड़ी समस्या बताया.
वार्ड 19 के आबिद इमाम ने बताया कि वार्ड में कूड़ेदान नहीं रखने के कारण लोगों को खुले में गंदगी फेंकनी पड़ती है है. गुड्डू स्वर्णकार ने बताया कि नगर पंचायत के
अनदेखी के कारण फुटपाथी दुकानदारों की मनमानी व सड़क के किनारे वाहनों की अवैध पार्किंग एक बड़ी समस्या है. इसके कारण शहर में जाम की समस्या से यहां के लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. वार्ड नंबर 17 के मुन्ना अंसारी बताते हैं कि वार्ड में विकास के कार्य हुए हैं. उन्होंने कहा कि शहर में डूडा के द्वारा नालियों का निर्माण बेतरतीब ढंग से किया गया है.
क्या कहते हैं प्रत्याशी
मौका मिला तो वार्ड की नाली गली की समस्या ठीक करवाने के अलावा यहां के लोगों को बुनियादी सुविधा मिले इसके लिये मेरा प्रयास रहेगा.
मो इमामुद्दीन, वार्ड 18
विकास योजनाओं को पूरा करना हमारी प्राथमिकता में होगी. यहां के लोगों को कोई काम के लिए नगर पंचायत का चक्कर नहीं लगाना पड़े यह प्रयास होगा.
नसीमा खातून, वार्ड 20
मेरा सपना है कि जिस प्रकार पिछले पांच साल तक लोगों की सेवा की है. इस बार भी मौका मिला तो सबको साथ लेकर विकास के कार्यों को पूरा करने का प्रयास करुंगी.
रजिया परवीन, वार्ड 17
वार्ड में विकास के कार्य को पूरा करने के अलावा नगर क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम के तहत नाली का निर्माण हो यह प्रयास होगा. वार्ड में स्वच्छ बनाना प्राथमिकता होगी.
एहतेशामुद्दीन उर्फ सदन बाबा, वार्ड 19
विकास के कार्य को काफी हद तक पूरा करने का प्रयास पांच साल में हुआ है. कुछ काम शेष बचे हैं, अगर इस बार जनता का साथ मिला तो सबको साथ लेकर उसे पूरा करने का प्रयास होगा.
शाजदा शाही, वार्ड 18
वार्ड में सड़क व नाली के निर्माण के अलावा आमजन से जुड़ी समस्याओं को दूर करना प्राथमिकता होगी. मौका मिला तो सबको साथ लेकर विकास के कार्यों को पूरा करने का प्रयास होगा.
सरोज देवी, वार्ड 16
विकास के योजनाओं को जिम्मेवारी के साथ पूरा करना पहली प्राथमिकता होगी. साथ ही सफाई के लिए जागरूकता अभियान चलाकर वार्ड को स्वच्छ व सुंदर बनाना लक्ष्य होगा.
राकेश कुमार, वार्ड 19
वार्ड में विकास के कार्य को पूरा करने के अलावा यहां के लोगों की समस्या का निबटारा ही मेरी प्राथमिकता होगी. सबको साथ लेकर विकास की कोशिश होगी.
मो शमीम, वार्ड आठ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement