आसनसोल : मेयर तापस बनर्जी ने कहा कि वार्ड नंबर 26 अंतर्गत धादका रोड स्थित आदर्श विद्यालय फ्री प्राइमरी स्कूल (हिंदी माध्यम) को निगम प्रशासन की ओर से आवश्यकतानुसार जमीन उपलब्ध करायी जायेगी.
वे शनिवार को धादका रोड बरूआ बाजार में कुशवाहा कल्याण समिति के मैरेज हॉल के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव को शुक्रवार को निगम बोर्ड की बैठक में मंजूरी दे दी गयी है.
मेयर श्री बनर्जी ने कहा कि यह स्कूल काफी लंबे समय से भाड़े के मका न में चल रहा है. इसके कारण सर्वशिक्षा मिशन के तहत मिलनेवाली सुविधाओं से यह वंचित रहा. इसी कारण से बोर्ड ने इस स्कूल को जमीन देने का निर्णय लिया है.
स्थानीय पार्षद कविता यादव ने बताया कि वर्षो से यह स्कूल भाड़े के मकान में चल रहा था. इसके कारण छात्रों को काफी परेशानी होती थी. दो किलोमीटर के दायरे में 40 हजार से अधिक हिंदी भाषी आबादी रहती है. चार कमरों में से तीन कमरों में पढ़ाई होती है जबकि एक में कार्यालय चलता है.
स्कूल में प्रवेश के लिए ढ़ाई फुट की पतली गली है. कमरों में वेंटीलेशन तक नहीं है. मल-मूत्र का परित्याग करने तक की सुविधा नहीं है. सड़क के किनारे होने के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. स्वास्थ्य व अग्नि सुरक्षा की दृष्टिकोण से यह स्कूल पूरी तरह से असुरक्षित है.
इस स्कूल में दो सौ छात्र अध्ययनरत हैं. किचेन के अभाव में छात्रों को दोपहर का भोजन बनाने में काफी परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि हिंदी भाषी माध्यम होने के कारण अधिसंख्य छात्र आर्थिक रुप से कमजोर हैं. कई बार निगम बोर्ड के समक्ष स्कूल के लिए जमीन आवंटित करने की मांग की गयी है. उन्होंने जमीन आवंटन के निर्णय पर संतोष जताया.
निगम से संबद्ध हेल्थ, एजुकेशन ऐंड अर्बन प्रोवर्टी एलीवियेशन स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मनोज यादव ने कहा कि निगम के इस निर्णय से इस स्कूल के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा. भाड़े के मकान में स्कूल होने के कारण सर्व शिक्षा मिशन से मिलनेवाली राशि का उपयोग नहीं हो पाता था.
पास ही भगाड़ में निगम की पर्याप्त जमीन है. निगम प्रशासन ने आवश्यकतानुसार जमीन देने का निर्णय लिया है. सर्व शिक्षा मिशन में न्यू बिल्डिंग के लिए अनुदान राशि उपलब्ध रहती है. इसके लिए अपील की जायेगी. इसके साथ ही नये कक्षों का निर्माण कराया जायेगा.